एम एम एच कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत योग

आज दिनांक 20/06/2022 को एम एम एच कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान ने प्रेणादायक शब्दों के साथ छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया और "जीवन में योग के महत्व"को  बताया। एन एन एस के स्वयंसेवक ज्योति कश्यप और राहुल गुप्ता द्वारा  सभी को योगाभ्यास कराया गया, जिसका आरंभ सूर्य नमस्कार से करते हुए क्रमश ताड़ासन, चक्रासन, वृक्षासन, पद्मासन एवम प्राणायाम आदि आसन कराए गए। कॉलेज के डीन डा केशव कुमार ने  कहा कि योग तनाव से लड़ने, मन और मस्तिष्क का संतुलन बनाए रखने में सहायक है।शारीरिक शिक्षा विभाग के डा वाई. एस. तोमर ने सही ढंग से योग करने तरीका बताया। इस अवसर पर एन एन एस कार्यक्रम अधिकारी डा अनुपमा गौड़, डा रीमा उपाध्याय, डा इनाम ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में कॉलेज के अन्य शिक्षक, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डा पंकज त्यागी, डा संजीत, डा हेमेंद्र, डा शैलेंद्र, डा अलका व्यास एवम डा अभिषेक भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा संगठन मैथिल ब्राह्मणों को कर रहा है गुमराह