आज शाम मोहल्ला खेलकलां खुरगान रोड पर सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया

आज शाम मोहल्ला खेलकलां खुरगान रोड पर सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया
जिसमें संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी व संगठन के महासचिव अहसान सैफी द्वारा संगठन का जमा खर्च राशि का ब्यौरा दिया गया संगठन के सभी जिम्मेदार साथियों के द्वारा संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और सभी से सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क के सदस्य बनने के लिए अपील की गई

मीटिंग में छोटे बच्चे के लिए रक्तदान करने वाले आमिर पठान को संगठन की और से गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया

मीटिंग की अध्यक्षता खलील फरीदी व संचालन कैराना के शायर फुरकान खान ने किया
इस मौके पर कैराना खिदमत ए खल्क के अध्यक्ष खलील फरीदी। महासचिव अहसान अली सैफी।  सचिव अफसरून अहमद ।  सदस्य मौहम्मद शाहनवाज। रिजवान अली एडवोकेट व संगठन के सभी जिम्मेदार सदस्य शामिल रहे

Comments

Popular posts from this blog

सनातन जागृति परिवार के संस्थापक हरि ओम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक आयोजित की गई

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात