श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में   महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

खोड़ा क्षेत्र के संगम पार्क स्थित प्राचीन शिव मंदिर से कलश यात्रा का आयोजन किया यात्रा में क्लास लेकर 131 महिलाओं ने यात्रा में भाग लिया कलश यात्रा का आरंभ मंदिर से किया गया और यादव चौक सुभाष पार्क से होते हुए शिव मंदिर पर आकर कलश को स्थापित किया गया स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शिव मंदिर से यात्रा का शुभारंभ किया जाता है यात्रा स्थानीय निवासियों के सहयोग के द्वारा निकाली जाती है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रा निकाली जा रही है और 1 सप्ताह के लिए श्रीमद् भागवत कथा बैठाई जाती है जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं कथा में कथावाचक सुखदेव महाराज एवं संत प्रवर गरीब दास महाराज लोगों को सनातन धर्म से जुड़े देवी-देवताओं के बारे में अवगत कराते हैं जिसमें कथा सुनकर महिला एवं पुरुष सुख शांति एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

Comments

Popular posts from this blog

खोड़ा मंडल मे अनेकों शक्ति केंद्र के बूथों पर सुनी गई मन की बात

भारतीय मैथिल ब्राह्मण कल्याण महासभा संगठन मैथिल ब्राह्मणों को कर रहा है गुमराह