Posts

Showing posts from January, 2025

कैराना ,शामली जनपद की फौजिया अफजाल को, एनएपीएसआर, दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खुशी की लहर

Image
कैराना ,शामली जनपद की फौजिया अफजाल को, एनएपीएसआर, दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खुशी की लहर प्राप्त जानकारी के अनुसार नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) कि ओर से  जनपद शामली,कैराना निवासी,समाज सेविका, पत्रकार, लेखिका व आर्टिस्ट फौजिया अफजाल को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । फोजिया अफजाल कैराना से ताल्लुक रखती है उनकी इस नियुक्ति से उनके शुभ चिंतको में खुशी की लहर दौड़ गई।