Posts

Showing posts with the label न्यूज़

खोड़ा मंडल मे मनाई गई बलिदान दिवस के रूप में श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

Image
खोड़ा मंडल मे मनाई गई बलिदान दिवस के रूप में श्याम प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि  परम श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत भाजपा नेता देवेंद्र यादव के नेतृत्व में भाजपा खोड़ा मंडल कार्यालय पर सभी कार्यकर्ताओं व मंडल पदाधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा आज मंडल में सभी शक्ति केंद्रों के बूथों पर भी पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं I आज श्यामा प्रशाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस से उनके जन्मदिवस 6 जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान पूरे मंडल में चलेगा I

सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क ने उठाया गरीब लड़की की शादी का खर्च दिया जरूरत का सामान

Image
सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क ने उठाया गरीब  लड़की की शादी का खर्च दिया जरूरत का सामान सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क के पास संगठन के सदस्य के द्वारा रिक्वेस्ट आयी थी कस्बे में एक गरीब परिवार की लड़की की शादी होनी है जिसमें संगठन के जिम्मेदार साथियों के द्वारा जांच की गयी तो परिवार जरूरत पाया गया संगठन के सभी सदस्य और जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा लडकी की शादी में सिंगल बेड, सैफ अलमारी, गैस सिलेंडर चुल्हा, खाना बनाने के छोटे बड़े बर्तन, कुर्सी मेज, संदूक, आटे की टंकी, डिनर सेट, जग गिलास का सेट, पानी का कुलर, होटपोट, आदि जरूरत का समान और बारात को खाना दिया गया *इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी, उपाध्यक्ष कलीम सिद्दीकी, महासचिव अहसान अली सैफी, कोषाध्यक्ष ताजीम अहमद, अफसरून अहमद, मौ. शाहनवाज, मौं राशिद, आदि जिम्मेदार सदस्य शामिल रहे

अरुण कुमार ने खेलो इंडिया की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किया हासिल

Image
 अरुण कुमार ने खेलो इंडिया की दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किया हासिल खोड़ा रविवार को दिल्ली के कल्याणपुरी क्षेत्र में खेलो इंडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कराई गई प्रतियोगिता में भारी संख्या में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया खोड़ा आदर्श नगर में रहने वाले वरुण कुमार ने 300 मीटर की दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त कर खोड़ा कलोनी का नाम रोशन किया है इस दौरान कोंडली विधानसभा के विधायक एमएलए कुलदीप कुमार उर्फ मोनू और निगम पार्षद बंटी गौतम द्वारा टोपी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

खोड़ा नगर पालिका वार्ड नंबर 21 में पोषाहार वितरण समारोह का कार्यक्रम हुआ

Image
खोड़ा नगर पालिका वार्ड नंबर 21 में पोषाहार वितरण समारोह का कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वस्थ रखना है समय-समय पर लोगों को किन किन पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है उसके बारे में भी दोनों को बताया गया पोषाहार वितरण समारोह कार्यक्रम  राजबाला के द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में हुआ इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शोभा रानी के सभासद शशि भूषण मिश्रा क्षेत्रीय सुपरवाइजर नीलम भट्ट खोड़ा कॉलोनी के आंगनबाड़ी केंद्र के शिव कुमारी सुनीता रानी अनीता शकुंतला देवी मिथिलेश मंजू आदि लोग मौजूद रहे इस कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं को उनकी जरूरत के हिसाब से भोजन लेने संबंधी जानकारी भी दी गई और समय-समय पर उनको क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में भी अवगत कराया गया

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक हुई मथुरा में

Image
 1 नवंबर 2020 विधानसभा गोवर्धन राधा पुरम चौराहा जन्मभूमि लिंक रोड ए वन रेजिडेंशियल होटल जिला मथुरा मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश दयाराम भार्गव राष्ट्रीय सचिव तेज सिंह बल्ली चौधरी जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह प्रदेश महासचिव प्रेमचंद कश्यप प्रदेश महासचिव अजय यादव मंडल प्रभारी प्रदीप परमार जिला अध्यक्ष रेनू चौधरी एवं तमाम सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

खोड़ा में पीने के पानी को लेकर खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने अनिल विहार में नुक्कड़ बैठक का आयोजन किया : लालित मिश्रा 

Image
खोड़ा में पीने के पानी   आज खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा की गई जिसमें क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने अपने सुझाव रखे एसोसिएशन के महासचिव दीपचंद देवतल्ला ने सभी से एकजुटता का आह्वान किया एवं सभी लोगों को अब तक के किए हुए कार्य से अवगत कराया एसोसिएशन के महासचिव ने महिलाओं से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना का आव्हान किया! एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने खोड़ा कॉलोनी के हर नौजवान युवा शक्ति एवं मातृशक्ति से इस पानी की मुहिम के साथ जुड़ने का आह्वान किया एवं अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम को आगे बढ़ाने पर जोर दिया! एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता फौजी गणेश नौटियाल ने कहां की खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन खोड़ा में पानी की लड़ाई पूरी ईमानदारी के साथ लड़ रही है जिसमें हम सब को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए एवं सहयोग करना चाहिए बैठक में प्रमुखता से धर्मानंद जोशी श्याम सुंदर, हरिलाल यादव, ललित मिष्रा, फौजी गणेश, पंकज, उमेश सिंह, आदि उपस्थित रहे!

खोड़ा मंडल में दो दिवसीय मंडल परीक्षण वर्ग

Image
 खोड़ा मंडल में दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग में 10 वक्ताओं में राजा वर्मा प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा ने अन्त्योदय विषय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को विस्तार पूर्वक बताया उसके बाद संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष जी ने हमारी कार्यपद्धति को अपना विषय बनाया वही नरेन्द्र कश्यप जी ने प्रदेश में राजनीति विषय पर प्रकाश डाला और अश्वनी शर्मा जी ने हमारा दायित्व को अपना विषय बना कर कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन किया अंत में सच्चिदानंद शर्मा पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्रि जी ने आज के भारत की वैचारिक पर विस्तृत बात रखी व कार्यकर्ताओं का ज्ञानवर्धन किया अन्तिम दिन अन्य पांच वक्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुवा माननीय विधायक सुनील शर्मा जी, रनिता सिंह जी, संजय कश्यप जी, योगेश त्रिपाठी जी, राजेश त्यागी जी वर्ग में अपेक्षित 100 से अधिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कुल 10 सत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 तक ये प्रषिक्षण वर्ग चला मुख्य रूप से भाग लेने वाले कार्यकर्ता रहे रीना भाटी अध्यक्षा नगर पालिका, योगेश भाटी, देवेन्द्र गिरि, चमन चौहान, मुकेश गिरि, देवेन्द्र यादव, पृथ्वी राज सिंह, जयकरण यादव, कविता चौधरी, ल

आर्थिक तंगी ने ली परिवार की जान

Image
पंजाब के बठिंडा के में आर्थिक तंगी व कर्ज से परेशान एक ट्रेडर ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान दविंदर गर्ग (41), उनकी पत्नी मीना गर्ग (38), बेटे आरुष गर्ग (14) और बेटी मुस्कान गर्ग (10) के तौर पर हुई है। मृतक ने मरने से पहले एक खुदकुशी नोट लिखा, जिसमें आर्थिक तंगी और कर्ज को अपनी मौत का कारण बताते हुए नौ ऐसे लोगों के नाम लिखे हैं, जो उसे पैसे के लिए परेशान करते थे।

युवा कार्यक्रम की बैठक का आयोजन

Image
  ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम की बैठक का आयोजन जिला अधिकारी डॉ अजय शंकर पांडेय (आई ए एस) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को उनके प्रतिनिधि के रूप में अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापतिक कमलेश चन्द्र के द्वारा कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत वार्षिक कार्ययोजना 2020-21 में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमो, समन्वित कार्यक्रमो, कार्यलय हेतु स्थाई भवन के लिए भूमि की उपलब्धता पर चर्चा एवं सुझाव आमंत्रित किये गए। बैठक में सर्वप्रथम जिला युवा सलाहकार समिति के सचिव एवं जिला युवा समन्वयक देवेन्द्र कुमार द्वारा वर्षिक कार्ययोजना की बिंदुवार समस्त कार्यक्रमो की जानकारी दी गयी। समिति के सदस्यों में से शिवम गहलोत, रणवीर सिंह, नेहा मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि युवा कल्याण अधिकारी, अंकित त्यागी नागरिक सुरक्षा कोर ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। अपर जिलाधिकारी कमलेश द्वारा निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक युवा मंडलो को सक्रिय कि

बिहार पूर्वांचल उत्तरांचल प्रवासी महासंघ एनसीआर के ऑफिस का उद्घाटन हवन पूजन के साथ हुआ

Image
आज बिहार पूर्वांचल उत्तरांचल प्रवासी महासंघ एनसीआर के ऑफिस का उद्घाटन हवन पूजन के साथ हुआ इस मौके पर संगठन अध्यक्ष दिलीप सिंह , सुरेश दुबे उपाध्यक्ष , हरीश चन्द सिंह उपाध्यक्ष संजय सिंह महासचिव , घनश्याम तिवारी प्रवक्ता , सुभाष सिंह मंत्री ,रत्नेश झा मंत्री ,बी न मिश्रा कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री दयानंद मिश्रा और संगठन के अन्य सदस्य , सभासद अशोक सिंह वार्ड नंबर 11 , रजनीश सिंह सभासद , विनोद यादव सभासद , लालजी सिंह , पंकज त्रिपाठी सभासद , और अन्य सभासदगन और मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी जी , रीना भाटी जी चेयरमैन खोड़ा , योगेश भाटी जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश त्रिपाठी जी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे , कार्यालय अजंता पार्क वार्ड नंबर 11 नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मे है

मेडिकल स्टोर के ओपनिंग के कार्यक्रम में पहुंचे हमारा विवेक की टीम

Image
आज वार्ड न0,30 प्रताप विहार खोड़ा में नोएडा फार्मेसी का उद्घाटन नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर की अध्यक्षया श्रीमती रीना भाटी जी ने किया इस अवसर पर ,बीजेपी नेता, योगेश भाटी, सभासद जगदीश प्रसाद मंमगई , समाजसेवीका डोरिस फ्रांसिस निसार मलिक ,समाजसेवी संदीप सिंह, सुनील प्रजापति,पत्रकार विपिन सिंह, मौजूद रहे, तथा इस अवसर पर नोएडा फार्मेसी के मालिक नबाब मालिक ने सभी लोगो को धन्यवाद दिया ,

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों की मदद करके बनाया

Image
महानगर गाजियाबाद इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बृहस्पतिवार को भाजपाइयों ने नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ पर आयोजित कार्यक्रम में 70 दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन व कृत्रिम अंग समेत अन्य उपकरण वितरित किए। मुख्य अतिथि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भाजपाइयों को प्रधानमंत्री के जन्मदिन की बधाई दी और भाजपा सरकार की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर महापौर आशा शर्मा, विधायक सुनील शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, खोड़ा नगर पालिका चेयरमैन रीना भाटी, मुरादनगर चेयरमैन विकास तेवतिया,भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री अशोक मोंगा, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा, मृणालिनी सिंह, हातम सिंह नागर, कार्यक्रम संयोजक अजय शर्मा, महामंत्री पप्पू पहलवान, सुशील गौतम, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राजेश त्यागी आदि मौजूद रहे।

खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के कार्यकर्ता लगातार क्षेत्रों कर रहे हैं सैनिटाइज

Image
 खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन को सूचना मिली कि वार्ड नंबर 11 में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति है! कार्यकर्ताओं द्वारा वार्ड नंबर 11और में सैनिटाइज का कार्य किया गया एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि एसोसिएशन लगातार क्षेत्र के अंदर सेनीटाइज का कार्य कर रही हैं। एवं खोड़ा में किसी भी वार्ड से सूचना मिलती है तो टीम वहां पहुंचकर सैनिटाइज करती है उन्होंने बताया कि लोगों का बहुत अच्छा सहयोग एसोसिएशन को मिल रहा है जिसके आधार पर एसोसिएशन के कार्यकर्ता क्षेत्र के अंदर अपनी सेवा दे रहे हैं खोड़ा में किसी भी वार्ड में अगर कोई अपनी गली में सैनिटाइज करवाना चाहता हैं तो एसोसिएशन से संपर्क कर सकता हैं  दीपचंद देवतल्ला,  उमेश सिंह, श्याम सुंदर सिंह दामोदर कांडपाल, महेश चंद्र, गणेश चंद्र, उमेश सिंह, आदि उपस्थित रहे

लगातार खोड़ा नगर पालिका के सभासदों को दिया जा रहा है ज्ञापन

Image
आज दिनांक 16/8/2020 खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने खोड़ा में पेयजल व्यवस्था हेतु खोड़ा के समस्त सभासदों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम को बढ़ाते हुए आज  वार्ड नं 11 सभासद राजेंद्र सिंह,  वार्ड नं 20 (रजनीश सिंह गोलू),  से मुलाकात की गई खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने बताया कि सभासद जो कि अपने वार्ड के चुने हुए प्रतिनिधि हैं! अपने वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते पानी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उनकी भागीदारी अति आवश्यक है!जिसको देखते हुए एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि खोड़ा के सभी सम्मानित सभासदों को ज्ञापन पत्र सौंपा जाने एवं निवेदन किया जा रहा है कि आप सभी सभासद गण भी अपने स्तर पर इस विषय को लेकर आगे जिम्मेदार लोगों को अवगत कराए! वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते वार्ड की जनता की उम्मीदें आप लोगों के ऊपर पर टिकी हुई है! खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में खोड़ा कॉलोनी में पीने के पानी के विषय को लेकर एसोसिएशन खोड़ा कॉलोनी के प्रत्येक सभासद से मिलकर इस विषय को मजबूती से उठाने का निवेदन कर रही है !  साथ में रविकांत भारद्वाज (कार्यकारी अध्यक्ष)  दीपचंद देवतल्ला (महासचिव) दीपक प

खोड़ा नगर पालिका के सभासदों को दिया ज्ञापन

Image
खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने खोड़ा में पेयजल व्यवस्था हेतु खोड़ा के समस्त सभासदों को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम को बढ़ाते हुए आज वार्ड नं 7 सभासद श्रीमती सिमपी सिंह, वार्ड नं 9 विनोद यादव,  वार्ड नंबर 15 के सभासद अमीचंद यादव ,  वार्ड नंबर 24 के सभासद श्रीमती चंद्रा देवी, एवं वार्ड नंबर 10 रामवीर यादव, से मुलाकात की गई खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ! ने बताया कि सभासद जो कि अपने वार्ड के चुने हुए प्रतिनिधि हैं! अपने वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते पानी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उनकी भागीदारी अति आवश्यक है!जिसको देखते हुए एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि खोड़ा के सभी सम्मानित सभासदों को ज्ञापन पत्र सौंपा जाएगा एवं निवेदन किया गया आप सभी सभासद गण भी अपने स्तर पर इस विषय को लेकर आगे जिम्मेदार लोगों को अवगत कराए! वार्ड के प्रथम नागरिक होने के नाते वार्ड की जनता की उम्मीदें आप लोगों के ऊपर पर टिकी हुई है! खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में खोड़ा कॉलोनी में पीने के पानी के विषय को लेकर एसोसिएशन खोड़ा कॉलोनी के प्रत्येक सभासद से मिलकर इस विषय को मजबूती से उठाने का निवेदन

उत्तराखंड जन कल्याण विकास समिति ने अपने कार्यालय में झंडारोहण का कार्यक्रम किया

Image
आज उत्तराखंड जनकल्याण विकास समिति ने अपने पंजीकृत कार्यालय प्रेम विहार में झंडारोहण कार्यकर्म किया कार्यकर्म के अध्यक्ष बच्ची राम दुवेदी जी द्वारा झंडारोहण किया गया।।  कार्यकर्म में संरक्षक महोदय हरीश ध्यानी जी के एम शर्मा जी नन्द लाल जदली जी आनंद सिंह बिष्ट जी दीवान सिंह लटवाल जगदीश भट्ट जी यू एन सेमवाल जी ड्रा यू एस रावत, लक्ष्मन सिंह रावत पदम किशोर ढौंडियाल जी चंदन सिंह रावत मनोहर सिंह रावत भवानी सिंह रावत जगनमोहन सिंह रावत जी श्रीपाल सिंह रावत केशव दत्त आलम सिंह जी जोशी डबल सिंह जी सतेन्द्र सिंह बिष्ट जी दीपक जोशी जी दीपक देवतल्ला जी उमेश जी गिरीश जी शंकर खुल्बे जी रविन्द्र जी कैलाश सेमवाल जी चीनू जोशी जी महिपाल जी पोखरियाल जी सोनू जोशी जी गणेश गिरी जी मुकेश खंसेली गोपाल नेगी जी विजय गौड़ जी गोपाल पांडे संदीप जी पंकज बिष्ट गोपाल जी व समिति के सदस्य अथवा उत्तराखंड समाज के लोगों की गरिमामई उपस्थिति रही।।

उत्तराखंड जन कल्याण विकास समिति द्वारा किया गया झंडारोहण का कार्यक्रम

Image
उत्तराखंड जन कल्याण विकास समिति द्वारा आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें झंडारोहण महिला सचिव श्रीमती सुबला सलूजा जी द्वारा किया गया और कार्यक्रम केंद्रीय कार्यालय अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद ममगाईं जी के निवास प्रताप विहार में बनाया गया जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थेउत्तराखंड जन कल्याण विकास समिति द्वारा आज 74 वें स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमें झंडारोहण  सचिव श्रीमती सुबला सलूजा जी द्वारा किया गया और कार्यक्रम केंद्रीय कार्यालय अध्यक्ष श्री जगदीश प्रसाद ममगाईं जी के निवास प्रताप विहार में बनाया गया जिसमें समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

भाजपा दिल्ली के उपाध्यक्ष बढ़-चढ़कर लोगों की कह रहे हैं मदद-

Image
दिल्ली के एस. के. खारी,जिला उपाध्यक्ष, मयूर विहार भाजपा bjom, के द्वारा करीब डेढ़ सौ परिवारों के लिए सूखे राशन किट का वितरण किया जा रहा है।  हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान खारी जी ने बताया कि राशन के वितरण की शुरुआत राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महामंत्री श्री अरुण सिंह जी के द्वारा की गई। राशन ईस्ट विनोद नगर, मयूर विहार, कल्याणवास, कल्याण पूरी, खिचड़ीपुर से आए गरीब व जरूरतमंद करीब डेढ़ सौ लोगों के परिवारों को वितरित किया गया। खारी जी ने बताया कि यह राशन एक परिवार के लिए तकरीबन 20 दिन के लिए पर्याप्त होगा। राशन किट में आटा, चावल, आलू, प्याज व सरसों का तेल इत्यादि शामिल है। राशन वितरण कार्यक्रम में पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर श्री विपिन बिहारी जी, मयूर विहार काउंसलर भावना मलिक जी, कथा मयूर विहार भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारी ,मंत्री उपाध्यक्ष, महामंत्री, इत्यादि शामिल रहे जिनमें से मुख्य मुकेश ठाकुर जी, विपिन जी, सोनू जी संजीव जी जगत जी, राजेंद्र डेरा जी, अजब सिंह भाटी, विपिन भाटी, बृजपाल खारी जी, जगजीत जी, मनोरमा जी व सुनीता जी शामिल रहे। देश में सबसे वैश्विक महामारी कोरोनावायरस शुरू ह

मेरे छोटे भाई विपुल को शादी की पांचवी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं

Image
हमारा विवेक न्यूज़ , नवयुवक जन कल्याण सेवा समिति, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार, विपिन सिंह भदौरिया, संदीप सिंह, सुनील प्रजापति, और हर्ष यादव की तरफ से छोटे भाई विपुल को अपनी पांचवी शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी जोड़ी हमेशा खुश रहे यह भगवान से कामना करते हैं।

वार्ड नंबर 24 के सभासद प्रतिनिधि गजेंद्र नेगी

Image
आज अपने वार्ड नंबर 24 में नाली रोड का कार्य लॉक डाउन की वजह से रुक गया था जिसके कारण पूरे रोड पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई और आज सभासद चंद्रा गजेंद्र नेगी के प्रयास से व केके भड़ाना अधिशासी अधिकारी जी के सहयोग से जेसीबी द्वारा नाली की सफाई करवा कर पानी को सुचारू रूप से चालू किया गया मैं के के भड़ाना जी का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं।