Posts

Showing posts with the label न्यूज़

हमारा विवेक न्यूज़ के टीम के लोगों को (एडवोकेट) मुकेश गिरी ने किया सम्मानित

Image
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य मुकेश गिरी ने हमारा विवेक की टीम के पत्रकारों को  अपने निवास स्थान पर बुलाकर सम्मानित किया उन्होंने हमारा विवेक के पत्रकारों को सम्मान में गमछा पहनाकर उनका प्रोत्साहन किया इस मौके पर स्वयं मुकेश गिरी रूप किशोर गौतम अजय गौतम विपिन सिंह भदौरिया सुनील कुमार प्रजापति संदीप सिंह और हर्ष यादव मौजूद रहे।

वैश्विक महामारी में भाजपा कार्यकर्ता गरीब जरूरतमंदों की कर रहे हैं मदद 

Image
वैश्विक महामारी में भाजपा कार्यकर्ता गरीब जरूरतमंदों की कर रहे हैं मदद पूर्वी दिल्ली : हमारे संवाददाता द्वारा श्री एस के खारी जी- जिला उपाध्यक्ष मयूर विहार भाजपा bjom दिल्ली प्रदेश से बात करते हुए पूछा कि वो पिछले 15 दिनों से लगातार 500 से 600 गरीब जरूरतमंद लोगों को खाना खिला रहे हैं, यह सब किस तरह से किया जा रहा है l खारी जी ने बताया कि वह झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोग जो गरीब व जरूरतमंद हैं जिनका काम बंद होने से उनकी मजदूरी खत्म हो गई है,  ऐसे लोगों को वह रोजाना पिछले 15 दिनों से खाना खिला रहे हैं जोकि ईस्ट विनोद नगर, मयूर विहार,  कल्याणबॉस, खिचड़ीपुर व कल्याणपुरी की झुग्गियों में रहते हैं l खारी जी जरूरतमंदों को कच्चा राशन भी वितरित कर रहे हैं, यह कार्य उनके द्वारा चल रही जनसेवा रसोई जो कि इस को कोरोना वायरस की महामारी के चलते शुरू की गई है l खारी जी मयूर विहार में रहते हैं, वे लगातार पिछले डेढ़ महीने से गरीब व जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं जिसमें मास्क वितरित करना, अवेयरनेस के लिए लोगों को जागरूक करना, बीमार लोगों को दवाइयां दिलाना व अन्य सुविधाएं, पीएम केयर फंड्स में भी वो पहल

माननीय साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा के पदाधिकारियों ने हवन करके मनाया

Image
अखिल भारत वर्षीय ब्रह्मण महा सभा इकाई खोड़ा गाज़ियाबाद के    अध्यक्ष  पंडित रूपचंद तिवारी और जिला महासचिव पंकज त्रिपाठी ने विधiयाक सुनील शर्मा जी के जनम दिवस के उपलक्ष में कराया हवन  पंडित रूपचंद तिवारी ने कहा कि आज संपूर्ण भारत लोग डाउन की स्थिति में है और इस कोरोना माहमारी से बचने का एक उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग और घर में रहें स्वस्थ रहें इसी कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उन्होंने घर से ही माननीय विधायक सुनील शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी इसी मौके पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वह सुनील शर्मा जी को दिल से हार्दिक बधाई देते हैं उनकी लंबी आयु की कामना करते हैं और उन्होंने कहा कि हम सबको लॉक डाउन का पालन करना चाहिए और हमारे क्षेत्र में कोरोना संक्रमित और ना बढ़े इसके लिए हम सबको घर में ही रहना चाहिए अगर कोई जरूरी काम पड़े तभी बाहर निकले अन्यथा हमें अपने परिवार के साथ घर में ही रहना चाहिए जो कि हमारे और हमारे देश के लिए बहुत जरूरी है जब हम घर में रहेंगे तभी हम इस कोरोना महामारी पर विजय पा सकेंगे इस मौके पर महासभा के अन्य सदस्य मौजूद रहे

खोड़ा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती  रीना गजेंद्र भाटी ने खोड़ा के पत्रकारों को  कोरोना महामारी योद्धा के रूप मे  सम्मानित

Image
खोड़ा नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती  रीना गजेंद्र भाटी ने खोड़ा के पत्रकारों को  कोरोना महामारी योद्धा के रूप मे  सम्मानित किया। पत्रकारों प्रोत्साहन के रूप में उनकी  सुरक्षा हेतु मास्क, सैनेटाइजर और गमछा देकर सम्मान  किया रीना गजेंद्र भाटी ने  पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार जनता की बात और उनकी समस्याएं  समाचारों के माध्यम से अधिकारियों और शासन तक पहुंचाते हैं इस मुश्किल घड़ी में भी वह अपना कर्तव्य नहीं  भूल रहे हैं इसलिए इनका सम्मान सबसे महत्वपूर्ण है और माननीय सुनील शर्मा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी इसी कड़ी में  चेयरमैन प्रतिनिधि  योगेश भाटी ने कहा खोड़ा में कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकारों का सम्मान  करना हमारे लिए बड़ी गर्व की बात है और इस मुश्किल घड़ी में हम खोड़ा के प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़े हैं उन्होंने सुनील शर्मा को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामना के साथ साथ उनके जन्म दिवस के उपलक्ष में गरीबों को राशन भी बांटा वहीं निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार  ने कहा  पत्रकार  देश के चौथे स्तंभ होते हैं  मैं

कानूनी जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेश गोला

Image
कानूनी जागरूकता अभियान (रजि.) पूरे हिंदुस्तान में संगठन है जो कि 24/04/2020जब से लॉक डाउन शुरू हुआ है तब से अपने स्तर पर आवश्यकता के अनुसार जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहे हैं माननीय बड़े भाई एडवोकेट देवेश गोला राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश अनुसार ट्रस्ट के माध्यम से हमारी ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारी कोशिश कर रहे है कि कोई भी व्यक्ति भूख से पीड़ित ना रह पाए, ट्रस्ट के माध्यम से सभी पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन सेवा कार्य कर रहे हैं। जिसमें की पदाधिकारी राहुल गुप्ता उत्तर प्रदेश गाजियाबाद क्षेत्र  में खोड़ा कॉलोनी नगर पालिका परिषद में अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं  दिल्ली में विश्वास नगर शाहदरा से ममता जी अपने स्तर पर कार्य कर रही है शाहाबाद डेरी दिल्ली में मुकेश जी अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं त्रिलोकपुरी दिल्ली से संजय महाराज जी अशोक जी सुनील जी और शांति जी त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र से अपने स्तर पर जरूरतमंद लोगों की सहायता कर रहें है, जिसमें की विजय जी लोनी  से, निशांत जी मंडोली दिल्ली से, अनिल जी अलीगढ़ से अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार सभी  पदाधिकारी अपनी

निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार ने सेवा दिवस के रुप में मनाया विधायक सुनील शर्मा का जन्म दिवस

Image
निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार सोशल टाइम पालन करते हुए घर में रहकर सेवा दिवस के रूप में मनाया विधायक सुनील शर्मा का जन्मदिन उन्होंने अपने निवास स्थान पर के जन्मदिवस पर गरीबों गरीब परिवारों को बाटा राशन  राशन की किट में उन्होंने किलो आटा  किलो चावल  तेल और दाल दी इस मौके पर ललित कुमार ने कहा कि  इस भयानक महामारी में हम सब को संयम बरतना चाहिए और  लॉक डाउन का पालन करना चाहिए लॉक डाउन का पालन करके हम अपने साथ-साथ अपने परिवार और अपने देश को भी इस भयानक बीमारी से बचा पाएंगे और इस पर व्यापार विजय  आएंगे उन्होंने कहा कि इस कोरोना जैसी भयानक महामारी के दौरान विधायक जी ने संपूर्ण खोड़ा  नगरपालिका का ध्यान रखते हुए राशन और पके हुए भोजन की व्यवस्था की थी जिसे गरीब परिवारों की मदद हो सकी ललित कुमार में एक बार फिर पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकार देश के चौथे स्तंभ है और वह कोरोना योद्धा साबित हो रहा है साथ-साथ उन्होंने पुलिस प्रशासन की भी तारीफ की इस मौके परजो लोग उपस्तिथ रहे, उनमे, जय करण यादव, मुकेश गिरी, वलवीर चौहान, सतीश मिश्रा, जीवन तड़ागी,हरेंद्र चौधरी, सुनील प्रजापति विपिन भ

सासंद जनरल वी के सिंह का जन्म दिन खोड़ा भाजपाईयों ने सहयोग दिवस के रूप मे मनाया

Image
सासंद जनरल वी के सिंह का जन्म दिन खोड़ा भाजपाईयों ने सहयोग दिवस के रूप मे मनाया केन्द्रीय राज्य मंत्री के जन्मदिन पर सनातन सांस्कृतिक परिवार ने पत्रकारों को सम्मानित किया    खोड़ा। महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर उपाध्यक्ष चमन चौहान मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण रावत के निर्देशानुसार केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग राज्य मंत्री एवं गाजियाबाद की आन बान और शान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  भारत के संकटमोचक  के नाम से प्रसिद्ध  यशस्वी सांसद जनरल वीके सिंह जी का जन्मदिवस खोड़ा भाजपा कार्यालय पर भाजपाईयों एवं सनातन सांस्कृतिक परिवार ने सहयोग दिवस के रूप में मनाया गया। मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण रावत की मौजूदगी मे भाजपा युवा नेता पृथ्वी सिंह डागर महाराज जी ने 150 पैकेट राशन के गरीब मजदूर लोगों में वितरित किये। माननीय सांसद जनरल वी के सिंह के जन्मदिन पर  सनातन सांस्कृतिक परिवार के अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता मे सनातन सांस्कृतिक परिवार की टीम ने  सोशल डिस्टैन्सिगं का पालन करते हुए पटका, गिलब्स और सैनेटाइज़र देकर मीडिया बंधु कोरोना योद्धा मुकेश गुप्ता, नय्यर अली ज़ैदी, रविन्द्र गुप्ता, विका

महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व उनकी टीम ने सांसद जनरल वीके सिंह का जन्मदिन सहयोग दिवस के रूप में बनाया

Image
महानगर अध्यक्ष  संजीव शर्मा महानगर उपाध्यक्ष चमन चौहान मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण रावत निर्देश अनुसार जनरल वीके सिंह जी का जन्मदिवस सहयोग दिवस के रूप में बनाया गया जिसमें डेढ़ से पैकेट राशन के गरीब मजदूर लोगों में वितरित करेगा जिसमें मौजूद लक्ष्मण रावत जी सुरेंद्र गुप्ता सनातन सांस्कृतिक परिवार के अध्यक्ष कर्मवीर चौधरी मुन्ना जोशी गोपाल रावत बृजेश कुमार  शिवा नागराज हेमंत जोशी पंकज बिष्ट विजय गौर हेमराज डॉक्टर और सभी मीडिया बंधु कोरोना  योद्धा का स्वागत पटका और क्लब्स और सैनिटाइज देकर स्वागत किया और आभार व्यक्त किया जनरल साहब के जन्मदिवस पर सहयोग दिवस के रूप में बनाया

सनातन सांस्कृतिक परिवार ने नयी सोच और नये अंदाज़ मे जनमानस सेवा करने की पहल की

Image
सनातन सांस्कृतिक परिवार ने नयी सोच और नये अंदाज़ मे जनमानस सेवा करने की पहल की सनातन सांस्कृतिक परिवार ट्रस्ट ने खोड़ा के 101 परिवार को लिया गोद खोड़ा। सनातन सांस्कृतिक परिवार संस्था के संस्थापक एवं जाट विकास समिति खोड़ा के संस्थापक भाजपा के वरिष्ठ एवं युवा नेता पृथ्वी सिंह डागर माहराज जी खोड़ा मे समाज सेवा करने मे सबसे अलग नज़र आते हैं। वैश्विक आपदा के समय देश मे लाॅकडाउन लगते ही खोड़ा मे राहत सामग्री असहाय लोगों तक पंहुचाने का सराहनीय कार्य किया। उसके बाद खोड़ा के सभी गणमान्य लोग भी अपने अपने स्तर से जनमानस सेवा मे लग गये। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में कोई भूखा न सो जाय, इसके लिए उत्तर उत्तर की खोड़ा नगर पालिक परिषद क्षेत्र  में नर सेवा के होड़ लग गयी है। अब तक लगभग सभी असहाय  लोगों तक यह सेवा विभिन्न संगठनों के माध्यम से पहुंच रही है।             खोड़ा में लॉकडाउन थ्री में कुछ संगठनों ने अलग अलग तरह से नर नारायण सेवा की जिम्मेदारी संभाल ली है। सनातन सांस्कृतिक परिवार ने खोड़ा के 101 परिवार को गोद लेकर एक बहुत बड़ा सराहनीय कार्य किया है। संस्था के संस्थापक प

सांसद जी का जन्मदिन सहयोग दिवस के रूप में बनाया

Image
आज रि.डॉ.जनरल विजय कुमार सिंह जी गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं भारत सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री (सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग) के जन्मदिन के शुभावसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी और महानगर उपाध्यक्ष चमन चौहान जी के निर्देश पर आज भाजपा युवा नेता पृथ्वी डागर जी और मंडल पदाधिकारियों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खोड़ा मंडल में माननीय जनरल साहब के जन्मदिवस को सहयोग दिवस के रूप में मनाया I

कानूनी जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता की जनता से अपील

Image
 राहुल गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कानूनी जागरूकता अभियान रजिस्टर ट्रस्ट के माध्यम से खोड़ा नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर की जनता से यह अपील करता हूं माननीय प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश अनुसार आप सभी से विनम्र निवेदन है की आप सभी अपने अपने घरों में रहें एशिया की सबसे बड़ी कॉलोनी कहलाने वाली हम सबकी खोड़ा कॉलोनी नगर पालिका परिषद है जिसमें काम से काम 15 लाख से ज्यादा आबादी है कुछ दिनों से करोना के केस पॉज़िटिव पाए जा रहे हैं और संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है आखिरकार या थमने का नाम नहीं ले रही है मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें डीलक्स का यूज़ करें मार्क्स का यूज करें सैनिटाइजर का यूज करें वह वह अपने घरों से बाहर ना निकले आपातकालीन स्थिति में ही बाहर निकले वह वक्त दूर नहीं जब हमारा देश इस करो ना संकट की महामारी से जीत रहा होगा हमारा देश जीतेगा हम सब अवश्य जीतेंगे और करोना हारेगा देश और समाज हित में सराहनीय कदम बढ़ते रहेंगे और ट्रस्ट के माध्यम से काम होता रहेगा ।जय हिंद जय भारत

उत्तर प्रदेश की दूसरी बड़ी नगर पालिका खोड़ा नगर पालिका खोड़ा क्षेत्र में कर रही अपनी मनमानी

Image
  कोरोना जैसी महामारी में भी नगरपालिका चला रही अपनी मन मानी युवा शक्ति संगठन अनिल बिहार के द्वारा आईजीआरएस जनसुनवाई पर शिकायत की गई थी कि वार्ड में सैनिटाइज किया जाए और नगर पालिका के सफाई नायक सियानंद sanitize करने के लिए वार्ड में टैंकर लेकर आए और एक गली में सैनिटाइज करके बोल दिया जाता है कि ट्रैक्टर खराब हो गया और कल आकर करेंगे उसके बाद शिकायतकर्ता से कोई संपर्क नहीं किया गया और उसको जनसुनवाई पोर्टल पर निस्तारित दिखा दिया इस महामारी में नगर पालिका अपनी पूरी मनमानी से काम कर रही हैं

विशाखापट्टनम में गैस लीक होने के कारण हुआ एक बहुत बड़ा हादसा

Image
विशाखापट्टनम झगुरुवार तड़के लोगों की नींद एक अजीब बदबू के साथ खुली। यहां लोगों को अचानक सांस देने में दिक्कत होने लगी अपने बेहोश बच्चों को गोद में उठाए मदद के लिए बदहवास घूम रहे माता-पिता, सड़कों पर पड़े लोग, पीड़ितों को जल्द से जल्द चिकित्सकीय सहायता देने की कोशिश में जुटे स्वास्थ्यकर्मी और घटनास्थल से जान बचाकर भाग रहे लोग.... यहां गैस रिसाव के बाद दिल दहलाने वाले इस मंजर ने 1984 भोपाल गैस त्रासदी की भयावह यादें ताजा करा दीं एलजी पॉलिमर्स रासायनिक संयंत्र से हुए स्टाइरीन वेपर रिसाव के बाद यह मार्मिक दृश्य देखने को मिले। संयंत्र से गैस का रिसाव गुरुवार को तड़के उस समय हुआ, जब लोग सो रहे थे। इस रिसाव के बाद सांस लेने के लिए संघर्ष कर रहीं महिलाओं और बच्चों को सड़कों पर पड़े देखा गया राहत और बचाव कार्य में लगीं टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में जुटी हैं। केमिकल प्लांट के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्रों से लोगों को निकाला गया।

खोड़ा नगर पालिका में निरंतर बढ़ रहे हैं कोरोना  संक्रमित

Image
खोड़ा नगर पालिका में निरंतर बढ़ रहे हैं कोरोना  संक्रमित  जिले के खोड़ा नगर पालिका में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को भी  3 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। जिनको जांच  के लिए अस्पताल भेज दिया गया  लेकिन यह सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है गोदना बजे टिप की संख्या निरंतर खोड़ा कॉलोनी में बढ़ती जा रही है आज फिर दो और नए मामले सामने आए जो कि हयातनगर वार्ड नंबर 11 के हैं हयातनगर में लगातार कोरोना  संक्रमित की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है खोड़ा कॉलोनी अधिक आबादी वाला क्षेत्र है अगर इसी प्रकार को  कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ती रही तो यह एक भयानक रूप ले सकता है और प्रशासन के लिए चिंता का  विषय बन सकता है

हार नहीं मानेंगे कोरोना वायरस को हराकर ही दम लेंगे - एस के खारी भाजपा

Image
हार नहीं मानेंगे कोरोना वायरस को हराकर ही दम लेंगे - एस के खारी भाजपा  दिल्ली, हमारे संवाददाता द्वारा श्री एस के खारी, भाजपा उपाध्यक्ष जिला मयूर विहार bjom दिल्ली प्रदेश से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर बात की, खारी जी ने कहा कि पिछले 4 से 5 दिनों से कोरोना पॉजिटिव लोगों का नंबर बड़ा है जो अच्छी खबर नहीं है l पिछले 4 दिन से रोजाना 3000 से ऊपर कोरोना वायरस संक्रमित लोग आ रहे हैं l मैंने पहले भी अनुरोध किया था दिल्ली सरकार से कि वह इसे सीरियसली ले l अभी शराब के ठेके खोलने पर भी मैंने अपना वक्तव्य दिया था,  की शराब के ठेके खोले जाने पर सरकार पुनः विचार करें और कम से कम 31मई तक इस फैसले को वापस ले ताकि जो पीछे 40 दिनों का लॉक डाउन पीरियड पूरा हो चुका हैं वह बेकार ना जाए और कोरोना संक्रमण को रोकने में मदद मिल सके व लॉक लॉक डाउन का पालन हो सके l सरकार यह भी सुनिश्चित करें की लोकल पुलिस क्षेत्रों में जरूरी गस्त कर रही है ताकि लोग झुंड बनाकर ना खड़े हो,  लॉक डाउन का ईमानदारी से पालन करें व चेहरे पर मास्क लगा कर रखे इसे दिल्ली सरकार सुनिश्चित करें,  मैं एक बात और बोलूंगा यहां पर कि हम "

खोड़ा नगर पालिका में जनता कर्फ्यू का असर हो रहा है बेअसर

Image
उत्तर प्रदेश दूसरी बड़ी नगर पालिका खोड़ा नगर पालिका में जनता कर्फ्यू का असर हो रहा है बेअसर खोड़ा नगर पालिका में 8 लोग मिले करोना पॉजिटिव तो 50 लोगों को किया क्वॉरेंटाइन  फिर भी खोड़ा नगर पालिका के लोग नहीं सुधर रहे हैं। खोड़ा नगर पालिका में अधिक जनसंख्या होने के कारण यह चिंता का विषय है। कि अभी भी लोग लापरवाही कर रहे हैं। अभी 15 दिन पहले हयातनगर में पीर वाली मस्जिद के पास गली मैं करोना पोस्टिव पाया गया था। इसके बाद खोड़ा में नहीं थम रहा है करोना वायरस का कहर फिर हयातनगर नगर पीर वाली मस्जिद के पास मिले कोरोना पॉजिटिव के मामले। प्रशासन के चलते खोड़ा नगर पालिका कि कई गलियां सील कर दी गई है। न्यू जनता पार्क में भी कोरोना पोस्टिव का मामला आया। कला एनक्लेव मैं भी करोना पोस्टिव का मामला आया इंदिरा गार्डन गार्डन को लेकर खोड़ा में हड़कंप का माहौल है। खोड़ा नगर पालिका के लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सैनिटाइज मार्क्स का का उपयोग भी करना चाहिए। नहीं तो यह करोना वायरस महामारी खोड़ा नगर पालिका में आग की तरह फैल जाएगी। सभी लोग अपने अपने घरों में ही रहे।

जनपद गाजियाबाद में पहली बार करोना योद्धाओं के रूप में पत्रकारों का सम्मान निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार ने किया

Image
जनपद गाजियाबाद में पहली बार करो ना योद्धाओं के रूप में पत्रकारों का सम्मान निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार जी ने किया।                                    निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार ने खोड़ा के पत्रकारों को  कोरोना महामारी योद्धा के रूप मे  सम्मानित किया। पत्रकारों प्रोत्साहन के रूप में उनकी  सुरक्षा हेतु मास्क, सैनेटाइजर और गमछा देकर सम्मान  किया ललित जी ने  पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार जनता की बात और उनकी समस्याएं अब समाचारों के माध्यम से अधिकारियों और शासन तक पहुंचाते हैं इस मुश्किल घड़ी में भी वह अपना कर्तव्य नहीं  भूल रहे हैं इसलिए इनका सम्मान सबसे महत्वपूर्ण है ललित कुमार  ने मंगलवार शाम को खोड़ा में कोरोना संक्रमण की इस लड़ाई में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकारों का सम्मान किया  इस मौके पर   मुकेश गुप्ता समाचार 24  के वरिष्ठ पत्रकार का, दैनिक कलम हिन्दुस्तानी के सम्पादक नय्यर अली ज़ैदी का, शाह टाइम्स के जिला ब्यूरो लाखन सिंह का, क्रांति जागरण के ब्यूरो चीफ राज कुमार यादव का, गगन मंच के सम्पादक आइडी शर्मा का, कलम हिन्दुस्तानी के पत्

दिल्ली प्रदेश सरकार को तत्काल वापस लेना चाहिए  शराब बिक्री का फैसला - खारी जी

Image
दिल्ली प्रदेश सरकार को तत्काल वापस लेना चाहिए  शराब बिक्री का फैसला - खारी जी दिल्ली, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एसके खारी जी ने कहा - कल जो शराब के ठेके खोले गए उसकी वजह से पूरी दिल्ली में आपातकाल जैसी स्थिति बन गई l हर शराब के ठेके के पास हजारों लोगों की भीड़ जुट गई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई,  आखिर में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा l कई जगह ठेकों के शटर डाउन करने पड़े जब जाकर स्थिति कुछ सामान्य हो पाई, मेरा दिल्ली की जनता की तरफ से यह केजरीवाल सरकार से अनुरोध है, कि वह शराब के ठेके खोले गए इस फैसले पर पुनः विचार करें व इस फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस ले l हमें यह लगता है कि जो 40 दिनों तक लोग अपने घरों में रहे लॉक डाउन में जिसकी वजह से कोरोना का संक्रमण काफी हद तक कंट्रोल में है हमें डर है कि कहीं यह 40 दिनों  की मेहनत बेकार ना हो जाए,  जैसा कि पिछले 4 दिनों में देखा गया है कि देशभर में कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं व कल एक ही दिन मे 3600 से जायदा केस आये है l इस सब को देखते हुए यह लगता है कि हमारी थोड़ी सी लापरवाही कहीं हमें दूसरे देशों की तरह लाकर खड़ा ना कर दे, मेरा दिल्ली सरका

युवा समाज सेवा समिति कर रही लॉकडाउन में गरीबों की मदद

Image
युवा समाज सेवा समिति कर रही लॉकडाउन में गरीबों की मदद ग़ाज़ियाबाद: खोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कई वर्षों से हर तरह से समाज सेवा में तत्पर युवा समाज सेवा समिति (रजि०) जनता की सेवा करती रही है। एक बार फिर यह समिति कोरोना जैसी महामारी में क्षेत्र के गरीब, दिहाड़ी मजदुर वाले गरीब लोगों की सुखा व बना खाना बांटकर हर संभव मदद करने को लेकर सुर्ख़ियों में है। इस समिति के अध्यक्ष व खोड़ा मकनपुर नगरपालिका परिषद् से वार्ड 34 से सभासद उमेश सिंह उर्फ़ रिंकू ठाकुर खुद की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए प्रतिदिन अन्य लोगों को भी घर से न निकलने व नियमों का पालन करते हुए लोगों को सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। समिति ने पहले भी कई तरह के कीर्तिमान स्थापित किये हैं। समिति के पदाधिकारी महासचिव पवन मेहता, राजीव, मुकेश पासवान, कुंदन कुमार, उमंग गुप्ता, बंटी, हीरालाल, कैंडी कुंदन समेत बहुत से कार्यकर्ता सामाजिक दुरी का ख्याल रखते हुए हर तरह से लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं। covid-19 के अंतर्गत जहाँ एक ओर गरीब जनता रोजगार न होने के कारण भूख से परेशान है वही दूसरी ओर व्यापार व रोज़गार हेतु दूकान न खोलने की अ

इस महामारी के समय एस के खारी जी के साथ उनकी टीम के लोग गरीबों को पहुंचा रहे भोजन की व्यवस्था

Image
दिल्ली, कोरोना महामारी के चलते आज 500 खाने के पैकेट स्वयं श्री एस के खारी जी के द्वारा ईस्ट विनोद नगर,  कल्याण बॉस व खिचड़ीपुर झुग्गियों के गरीब लोगों में बांटे गए l श्री एस के खारी जी के साथ उनकी टीम के भाई मुकेश ठाकुर, अनिल भाटी विपिन भाटी व ब्रज चौधरी शामिल रहे l खाना श्री एस के  खारी जी द्वारा चलाई जा रही "जन सेवा रसोई" के द्वारा तैयार किया गया l श्री खारी जी भारतीय जनता पार्टी -bjom जिला मयूर विहार के जिला उपाध्यक्ष के पद पर हैं व  एस के खारी जी काफी दिनों से गरीब व असहाय लोगों की इस कोरोना से चल रही महामारी में मध्य बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं l वह जरूरतमंद लोगों को दवाइयां,  मास्क व कपड़े वितरित कर रहे हैं,  श्री खारी जी मयूर विहार फेस 2 दिल्ली के निवासी हैं l