Posts

Showing posts with the label news

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग

Image
श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा में   महिलाओं ने लिया भारीख्या में भाग खोड़ा क्षेत्र के संगम पार्क स्थित प्राचीन शिव मंदिर से कलश यात्रा का आयोजन किया यात्रा में क्लास लेकर 131 महिलाओं ने यात्रा में भाग लिया कलश यात्रा का आरंभ मंदिर से किया गया और यादव चौक सुभाष पार्क से होते हुए शिव मंदिर पर आकर कलश को स्थापित किया गया स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष शिव मंदिर से यात्रा का शुभारंभ किया जाता है यात्रा स्थानीय निवासियों के सहयोग के द्वारा निकाली जाती है प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी यात्रा निकाली जा रही है और 1 सप्ताह के लिए श्रीमद् भागवत कथा बैठाई जाती है जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं कथा में कथावाचक सुखदेव महाराज एवं संत प्रवर गरीब दास महाराज लोगों को सनातन धर्म से जुड़े देवी-देवताओं के बारे में अवगत कराते हैं जिसमें कथा सुनकर महिला एवं पुरुष सुख शांति एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं

समाज की आवाज ट्रस्ट कार्यालय पंहुचने पर हुआ केदार नंदन चौधरी का भव्य स्वागत

Image
खोड़ा का प्रवासी संघ करेगा महा सभा का आयोजन समाज की आवाज ट्रस्ट कार्यालय पंहुचने पर हुआ केदार नंदन चौधरी का भव्य स्वागत  खोड़ा हर समय मेरे ह्रदय की धड़कनों मे बसा है और बसा रहेगा : केदारनंदन चौधरी खोड़ा । गुरूवार की शाम खोड़ा नगर पालिका के वार्ड 24 अनिल विहार में समाज की आवाज ट्रस्ट कार्यालय पर ट्रस्ट के अध्यक्ष पप्पू त्रिपाठी एवं ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों ने एक सभा का आयोजन किया। सभा के मुख्य अतिथि केदार नंदन चौधरी के पंहुचने पर सभी बिहार पूर्वांचल के लोगों ने मिलकर गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया।            सभा मे बिहार पूर्वांचल के लोगों ने 26 जून को प्रवासी संघ की सभा आयोजित करके खोड़ा मे गंगा जल लाने के साथ ही खोड़ा नगर क्षेत्र के विकास हेतु संकल्प लेने का निर्णय किया है ।           खोड़ा के अनिल विहार मे समाज की आवाज ट्रस्ट के कार्यालय में प्रवासी संघ द्वारा आयोजित बैठक में भाजपा युवा नेता सतीश मिश्रा ने कहा कि खोड़ा नगर मे गंगा जल की घोषणा करा...

एस.एस. इंटरनेशनल स्कूल में श्री देवेंद्र यादव ( राष्ट्रीय मीडिया सदस्य भाजपा ओबीसी मोर्चा ) के सौजन्य से आभा हेल्थ आईडी कार्ड और मातृत्व वंदना योजना का शिविर लगाया गया

Image
आज 23 जून एस.एस. इंटरनेशनल स्कूल में श्री देवेंद्र यादव  ( राष्ट्रीय मीडिया सदस्य भाजपा ओबीसी मोर्चा ) के सौजन्य से आभा हेल्थ आईडी कार्ड और मातृत्व वंदना योजना का शिविर लगाया गया जिसमें  खोड़ा नगर पालिका में रहने वाली  माताओं, बहनों और साथियों ने योजना का बढ़-चढ़कर लाभ उठाया। जिसमें मुख्य रूप से कुलदीप चौरसिया , विपुल सिंह  सुमित वर्मा , कृष्णपाल चौहान जी आदि लोगों का सहयोग रहा।

पालिका द्वारा आज अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।

Image
पालिका द्वारा आज अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। योग दिवस का प्रारंभ माननीय अध्यक्षा श्रीमती रीना गजेंद्र भाटी  अधिशासी अधिकारी महोदय , कृष्णकांत मिश्रा  योगेश भाटी  ,पालिका के सेनेटरी ऑफिसर संजीव अवाना पालिका के अवर अभियंता मदन पाल  द्वारा की गई। योग दिवस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सभासद श्री रजनीश कुमार सिंह  श्री अशोक सिंह  सभासद प्रतिनिधि प्रमोद , संदीप सिंह उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त संपूर्ण नगरी क्षेत्र में समस्त सम्मानित सभासद गणों द्वारा भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ऑरोम फाउंडेशन के द्वारा एस.एस. इंटरनेशनल स्कूल में गरीब बच्चों के साथ योगा का कार्यक्रम किया गया

Image
आज योग के 8वें संस्करण अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ऑरोम फाउंडेशन के द्वारा एस.एस. इंटरनेशनल स्कूल में गरीब बच्चों के साथ योगा का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने योग कर अपने आप को निरोग रहने का प्रण लिया और सभी ने योग की प्रशंसा और अपने विचार व्यक्त किए। योग को अपने जीवन में एक अहम हिस्सा देने के बारे में ऑरोम फाउंडेशन के संरक्षक देवेंद्र कुमार यादव के द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया गया। आपने बताया है कि हमें अपने जीवन में योग को क्यों अपनाना चाहिए। सभी बच्चे बेहद खुश नजर आए सभी को संगठन के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से संगठन के संस्थापक डॉ प्रमोद कुमार, महासचिव डॉ शिवा नागराज, उपाध्यक्ष रवि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डॉक्टर सपना सिंह, सचिव विपुल सिंह, चयन समिति अध्यक्ष कुलदीप चौरसिया, सुमित भाई जी एवं  इवेंट कोऑर्डिनेटर हर्ष कुमार एवं सूरज कुमार साहु  उपस्थित रहे। हमारे बड़े भाई हेमंत जोशी, और हमारा विवेक न्यूज़ के संस्थापक विपिन भदौरिया, की भी उपस्थित रही साथ साथ हमारे स्वयं सेवकों की भूमिका में मुख्य रूप से नेहा , खुशी कार...

एम एम एच कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत योग

Image
आज दिनांक 20/06/2022 को एम एम एच कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अन्तर्गत योग दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान ने प्रेणादायक शब्दों के साथ छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया और "जीवन में योग के महत्व"को  बताया। एन एन एस के स्वयंसेवक ज्योति कश्यप और राहुल गुप्ता द्वारा  सभी को योगाभ्यास कराया गया, जिसका आरंभ सूर्य नमस्कार से करते हुए क्रमश ताड़ासन, चक्रासन, वृक्षासन, पद्मासन एवम प्राणायाम आदि आसन कराए गए। कॉलेज के डीन डा केशव कुमार ने  कहा कि योग तनाव से लड़ने, मन और मस्तिष्क का संतुलन बनाए रखने में सहायक है।शारीरिक शिक्षा विभाग के डा वाई. एस. तोमर ने सही ढंग से योग करने तरीका बताया। इस अवसर पर एन एन एस कार्यक्रम अधिकारी डा अनुपमा गौड़, डा रीमा उपाध्याय, डा इनाम ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में कॉलेज के अन्य शिक्षक, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डा पंकज त्यागी, डा संजीत, डा हेमेंद्र, डा शैलेंद्र, डा अलका व्यास एवम डा अभिषेक भी उपस्थित रहे।

एम एम एच कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Image
एम एम एच कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज दिनांक 21/06/2022 को एम एम एच कॉलेज परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जूम मीटिंग द्वारा किया गया। जिसका  संचालन डा अनुपमा गौड़  ने किया। योग के विभिन्न अभ्यास योग साधिका अंजू चतुर्वेदी के द्वारा कराए गए जिसमे प्रमुख  त्रियक ताड़ासन, गोमुख आसन, कटिचक्रासन, वीरभद्रासन, त्रिकोण आसन, मंडूक आसन एवम सूर्य नमस्कार आदि  आसन थे। कपाल भारती और अनुलोम विलोम आदि प्राणायाम का भी महत्व बताते हुए अभ्यास कराया । योग साधिका ने  कहा कि योग तनाव से लड़ने, मन और मस्तिष्क का संतुलन बनाए रखने में सहायक है। कालेज के डीन डॉ केशव कुमार ने भी योगाभ्यास में हिस्सा लिया। एन एन एस कार्यक्रम अधिकारी डा रविन्द्र  ने बच्चों के साथ योगाभ्यास करके उनका उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा रीमा उपाध्याय और डा इनाम भी उपस्थित रहे।

उज्ज्वला योजना के तहत युवा भाजपा नेता पवन मेहता जी ने खोड़ा में किया फ्री गैस कनेक्शन का वितरण

Image
उज्ज्वला योजना के तहत युवा भाजपा नेता पवन मेहता जी ने खोड़ा में किया फ्री गैस कनेक्शन का वितरण ग़ाज़ियाबाद के खोड़ा क्षेत्र में कई वर्षों से समाज सेवा में लगे भाजपा युवा नेता पवन मेहता एक बार पुनः जनता के बिच चर्चा का विषय बन चुके हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं का थोड़ा की धरती पर बहुत कम लागु होती हैं। लेकिन पवन मेहता जी ने इन योजनाओं को थोड़ा में लागु करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री जी की उज्ज्वला गैस योजना के तहत इन्होंने थोड़ा की जनता को मुफ्त गैस कनेक्शन करवाकर उन्हें चूल्हा, पाईप, रगुलेटर, एक भरा हुआ सिलिंडर बिल्कुल फ्री बाँटा। ये योजना लगातार चलाते हुए अभी सैंकड़ों लोगों को नि:शुल्क कनेक्शन बाँटा और आगे भी ये मुहीम चलाते रहेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी की मातृत्व शिशु वंदना योजना के तहत 2017 से अब तक पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को भी 5000 रूपए की सहयोग राशि दिलवाने के लिए प्रयासरत हैं। अभी आगे और भी योजनाओं को खोड़ा की धरातल पर लागु करवाने के लिए बात चल रही है। इस कारण आजकल भाजपा युवा नेता पवन मेहता खोड़ा में काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं।

पालिका अध्यक्ष रीना भाटी ने डॉ अंबेडकर पार्क का किया उद्घाटन

Image
पालिका अध्यक्ष रीना भाटी ने डॉ अंबेडकर पार्क का किया उद्घाटन   खोड़ा बीते मंगलवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष रीना भाटी ने शंकर विहार वार्ड नंबर चार स्थित अंबेडकर पार्क का उद्घाटन किया योगेश भाटी जी प्रमोद कुमार सभासद वार्ड नंबर 1 सोनू भाई सभासद वार्ड नंबर 4 तथा अन्य श्री चेतराम नेताजी विनोद तिवारी जी सुरेंद्र खारी जी मास्टर रामदास जाटव जी हितेश शर्मा जी मनीराम प्रधान जी उदयवीर मुखिया जी श्रीकांत सिंह जी सुरेंद्रराम प्रकाश जी, शंकर रामजी, सरवन दास जी,महेंद्र राम जी, धर्मेंद्र जी, चेतन जी, ईस्वर चौधरी, राम प्रकाश जी, शंकर रामजी, सरवन दास जी,महेंद्र राम जी, धर्मेंद्र जी, चेतन जी, ईस्वर चौधरी, गुरुजी, रंजीत, मंजीत, इंगलेश, राहुल सोनू, रोशन, अंकित अन्य क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे ।