Posts

क्षमा

Image
, मानवीय गुणों में एक प्रमुख गुण है "क्षमा" और क्षमा जिस भी मनुष्य के अन्दर है वो किसी वीर से कम नही है। तभी तो कहा गया है कि- " क्षमा वीरस्य भूषणं और क्षमा वाणीस्य भूषणं " क्षमा साहसी लोगों का आभूषण है और क्षमा वाणी का भी आभूषण है। यद्यपि किसी को दंडित करना या डाँटना आपके वाहुबल को दर्शाता है !म गर शास्त्र का वचन है कि बलवान वो नहीं जो किसी को दण्ड देने की सामर्थ्य रखता हो अपितु बलवान वो है जो किसी को क्षमा करने की सामर्थ्य रखता हो। अगर आप किसी को क्षमा करने का साहस रखते हैं तो सच मानिये कि आप एक शक्तिशाली सम्पदा के धनी हैं और इसी कारण आप सबके प्रिय बनते

कान्हा का काजल लगाने का दिन (कान्हा के सुंदर दृश्य देखने की कहानी)

Image
आज लाला के आँखन मे काजल लगाने को दिन है ! नन्द बाबा की बहन सुनन्दा देवी  यशोदा जी से बोली भाभी जी लाला को काजल लगावे का हक हमारो है।श्री यशोदा जी -- हाँ बीबी जी लगाओ आप ही लगाओ। .सुनन्दा जी -- ऐसे नही लगाऊँगी मेरो को भी नेग चाहिये। .यशोदा जी -- हाँ बीबी जी आपको भी नेग मिलेगो फिर सुनन्दा बुआ ने लाला श्यामसुन्दर को काजल लगाई और सोच रही है की देखे भाभी क्या देती है...  .ज्योंही सुनन्दा बुआ ने हाथ बढ़ाये की लाओ मेरा नेग दो तो श्री यशोदा जी ने कन्हैया को उठाकर उनकी गोदी मे दे दी और सुनन्दा जी के मुखमंडल पर दृष्टि डाली की बीबी जी कछु कसर रह गयी हो तो दउँ कछु और ?आँखन मे आँसू आ गये। सुनन्दा बुआ के बोली भाभी याते कीमती और क्या हो सकता है। तूने तो अपना सर्वस्व दे दिवो। .अब लाला मुझे नेग मे मिल्यो तो लाला तो हमारो हय गयो।लेकिन भाभी मेरी छाती मे दूध नाय। लाला को दूध पिलावे को कोई धाय रखनो पड़ेगो और देख तेरी छाती मे दूध फालतू पड़ो रहेगो। क्या फायदो धाय रखने को। लेव मै तोहि को अपने लाला के लिये धाय के रुप मे नियुक्त करती हूँ। मेरो लाला को खूब ध्यान रखियो और उन्होने लाला कन्हैया को यशोदा जी के गोद मे

कैराना सिटी हॉस्पिटल पर ड्रग्स इंस्पेक्टर की छापेमारी

Image
कैराना सिटी हॉस्पिटल पर ड्रग्स इंस्पेक्टर की छापेमारी प्रतिबंधिक दवाइयों के भंडारण की मिली थी सूचना, लिए नमूने कैराना: प्रतिबंधित दवाइयों के भंडारण की सूचना पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने कैराना सिटी हॉस्पिटल पर छापेमारी की। यहां उन्होंने जांच-पड़ताल करते हुए दवाइयों के नमूने लेकर जांच हेतु भेज दिए हैं। शनिवार को ड्रग्स इंस्पेक्टर संदीप कुमार नगर के तितरवाड़ा चुंगी पर स्थित कैराना सिटी हॉस्पिटल पर पहुंचे। बताया जा रहा है ​हॉस्पिटल में प्रतिबंधित दवाइयों के भारी मात्रा में भंडारण किए जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद अस्पताल पहुंचे ड्रग्स इंस्पेक्टर ने दवाइयों की जांच-पड़ताल की।  इसके चलते डाक्टरों में हड़कंप मचा रहा। ड्रग्स इंस्पेक्टर ने बताया कि हॉस्पिटल में दवाइयों की जांच की गई है। जहां से कुछ दवाइयों के नमूने भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।

तो भाइयों के प्रेम

Image

सच्ची बात

Image

मजेदार चुटकुला

Image

घरेलू नुक्सा

Image