Posts

सदमे में बॉलीवुड नहीं रहे ऋषि कपूर

Image
सदमे में बॉलीवुड नहीं रहे ऋषि कपूर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर का 67 वर्ष की उम्र निधन हो गया है,  ऋषि कपूर ने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली ऋषि कपूर के निधन की खबर आने के बाद से ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. सिनेमा जगत ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र से लोग उनके निधन पर शोक जता रहे हैं.  अमिताभ बच्चन ने कहा है  कि इसी कपूर की मौत  की खबर सुनकर मैं अंदर से टूट गया हूं, वही अक्षय कुमार  मैं ट्वीट करके कहा है यह  खबर एक दिल दहलाने  वाली खबर है 29.  अभी बॉलीवुड इरफान  खान की मौत की खबर से संभला भी ना था कि बॉलीवुड के दिग्गज ऋषि कपूर का निधन हो गया  पिछले 24 घंटे में बॉलीवुड को दो बड़े झटके लगे और आज यह बुरी खबर आई.  आज रिषी कपूर हमारे बीच से चले गए वह एक शानदार कलाकार थे और उनकी अदाकारी हर किसी के दिल में हमेशा जिंदा रहेगी।

पुलिस के द्वारा बांटे गए खोड़ा कॉलोनी में खाने के पैकेट

Image
पुलिस के द्वारा बांटे गए खोड़ा कॉलोनी में खाने के पैकेटप्रशासन के आदेश के बाद खोड़ा नगर पालिका में पुलिस चौकियों में बांटे गए खाने के पैकेट इस मौके पर कानूनी जागरूकता अभियान ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता मौजूद रहे।

इरफान खान ने दुनिया को कहा अलविदा

Image
इरफान खान ने दुनिया को कहा अलविदा बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। 55 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में  भर्ती कराया गया था। जहां उन्होंने अंतिम सांस ली  इस दुखद खबर के सामने आने के बाद बॉलीवुड गमगीन हो गया है।  फिल्म जगत की जानी-मानी हस्तियां ट्विटर के जरिए एक्टर के निधन पर दुख  व्यक्त किया बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन ने दुख व्यक्त करते हुए  कहां एक अविश्वसनीय प्रतिभा .. एक महान सहयोगी .. सिनेमा की दुनिया के लिए एक शानदार योगदानकर्ता .. हमें बहुत जल्द छोड़ दिया .. प्रार्थना और दुआ।' बॉलीवुड हस्तियों के अलावा राजनेताओं ने भी उन्हें भावना पूर्ण श्रद्धांजलि दी  अनुपम खेर ने ट्वीट करके लिखा है कि इससे दुखद घटना कोई और नहीं हो सकती जॉनी लीवर ने भी कहा है कि फिल्म जगत के लिए यह बहुत बड़ी हानि है लॉक डाउन के बाद है उनसे मिलने जाना चाहते थे अभिनेता इरफान खान ने छोटे पर्दे और बड़े पर्दे दोनों पर अपने अभिनय का जादू बिखेरा था एक महान कलाकार थे उनकी  कला का जादू पूरी दुनिया जानती है

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार व उनकी टीम ने किया खोड़ा नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों का सम्मान

Image
उत्तर प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी खोड़ा नगर पालिका वार्ड नंबर 5 के सफाई कर्मी को पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार , राकेश कुमार, अमर गुप्ता, बंटी गुर्जर, राजीव चंदेल, रणवीर, सतीश मिश्रा, हरीश, दीपक, संजीव, सचिन, हर्ष यादव, सुनील प्रजापति, राहुल गुप्ता व खोड़ा कॉलोनी के लोगों ने किया सम्मानित सफाई कर्मचारियों को पर वहां के क्षेत्र के लोगों ने अपनी-अपनी छतों से फूलों की वर्षा की जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार जी ने इनाम स्वरूप उनको रुपए देकर पुरस्कृत किया। जहां पूरे विश्व में करोना वायरस अपना प्रभाव दिखा रही है। वहीं सरकार के सफाई कर्मचारी, पुलिस विभाग, और देश के डॉक्टर अपनी जान की परवाह ना कर के कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलने से और रोक रहे हैं। इस त्याग के स्वरूप हम सब मिलकर इन तीनों सिपाहियों को सलाम करते हैं। और इन्हें कर्तव्य के प्रति जागरूक देखकर इनका सम्मान करते हैं। जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार जी की पूरी टीम मिलकर इन सभी कर्मियों को कोटि-कोटि नमन करते हैं।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार व क्षेत्र के जनप्रिय विधायक सुनील शर्मा की हुई वीडियो कॉलिंग पर बात करके लिया खोड़ा क्षेत्र का जायजा

Image
विधायक सुनील शर्मा जी ने  मंगलवार को  खोड़ा कॉलोनी के  पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललित कुमार जय करण यादव  घनश्याम तिवारी से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए  खोड़ा कॉलोनी में बढ़ते कोरोनावायरस के हालात पर चर्चा की।  उन्होंने यह भी कहा हम सबको कोरोना के खिलाफ जंग  लड़नी है   सुनील शर्मा जी ने यह भी कहा कि वह है अपने अपने क्षेत्र में सभी लोगों को घर में रहने का सुझाव दें मास्क का प्रयोग करने पर भी जोर दिया  और कहा हम सबको लॉक डाउन का पालन करना चाहिए तभी हम कोरोना जैसी भयानक महामारी से निजात पा पाएंगे  अभी हाल ही में खोड़ा कॉलोनी में  दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए उस पर भी चर्चा की और उम्मीद जताई कि आगे एक भी कोरोनावायरस पॉजिटिव इस क्षेत्र में ना पाया जाए इसके लिए हमें सावधानी बरतनी पड़ेगी

खोड़ा नगर पालिका वार्ड नंबर 24 के सभासद चंन्द्रा नेगी गरीब मजदूर परिवार के लोगों के पास पहुंचा रही राशन का सामान

Image
कोरोनावायरस जैसी महामारी के चलते  देश में लॉक डाउन की स्थिति है और इस लॉक डाउन की स्थिति में हर वर्ग के लोग भूख से व्याकुल है क्योंकि उनकी काम धंधे बंद हो चुके हैं खाने को उनके पास भोजन नहीं है वह सोचने पर मजबूर है करें तो क्या करें इस लॉक डाउन की स्थिति में कई समाजसेवी गरीब मजदूरों की मदद कर रहे हैं ऐसे ही  खोड़ा कॉलोनी नगरपालिका  वार्ड नंबर 24 अनिल विहार सभासद चन्द्रा गजेंद्र नेगी द्वारा अपने वार्ड में जो भी गरीब मजदूर लोग है उन लोगों को अपनी तरफ से 5किलो आटा 3किलो चावल आधी किलो दाल व हल्दी मिर्च के पैकेट बना कर उनके घर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है सभासद प्रतिनिधि गजेंद्र नेगी का कहना है कि मेरे वार्ड में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे यह मेरी पहली प्राथमिकता है

IAS रानी नागर की सुरक्षा के लिए भाजपा उपाध्यक्ष ने हरियाणा सी एम को ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी

Image
IAS रानी नागर की सुरक्षा के लिए भाजपा उपाध्यक्ष ने हरियाणा सी एम को ट्विटर के माध्यम से दी जानकारी गुर्जर समाज से आने वाली बहन आई.ए.एस रानी नागर (निवासी गांव बादलपुर, गौतमबुद्ध नगर) द्वारा जान के खतरे से लॉक डाउन के बाद इस्तीफा देने की आई खबर पर श्री एस. के खारी, जिला उपाध्यक्ष (bjom) दिल्ली प्रदेश ने ट्विटर के माध्यम से हरियाणा के मुख्यमंत्री मा. मनोहर लाल खट्टर जी एव ग्रह मंत्रालय (भारत सरकार) को सूचित किया है, तथा पुरे मामले को संज्ञान में लाते हुए मा. मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया है कि इस विषय पर तुरंत जाँच की जाय व् दोषी पक्ष पर उचित कार्यवाही की जाए l तुरंत प्रभाव से रानी नागर एव उनकी बहन को जरुरी सुरक्षा प्रदान की जाय ! वार्ता करते समय खारी जी ने बताया की उन्हें सरकार पर पूरा विश्वास है, सरकार सभी जरुरी कार्यवाही जल्द करेगी ओर बहन रानी नागर को जल्द रहत मिलेगी l