Posts

खोड़ा में पीने के पानी को लेकर खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन ने अनिल विहार में नुक्कड़ बैठक का आयोजन किया : लालित मिश्रा 

Image
खोड़ा में पीने के पानी   आज खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा की गई जिसमें क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने अपने सुझाव रखे एसोसिएशन के महासचिव दीपचंद देवतल्ला ने सभी से एकजुटता का आह्वान किया एवं सभी लोगों को अब तक के किए हुए कार्य से अवगत कराया एसोसिएशन के महासचिव ने महिलाओं से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना का आव्हान किया! एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने खोड़ा कॉलोनी के हर नौजवान युवा शक्ति एवं मातृशक्ति से इस पानी की मुहिम के साथ जुड़ने का आह्वान किया एवं अधिक से अधिक लोगों को इस मुहिम को आगे बढ़ाने पर जोर दिया! एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता फौजी गणेश नौटियाल ने कहां की खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन खोड़ा में पानी की लड़ाई पूरी ईमानदारी के साथ लड़ रही है जिसमें हम सब को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए एवं सहयोग करना चाहिए बैठक में प्रमुखता से धर्मानंद जोशी श्याम सुंदर, हरिलाल यादव, ललित मिष्रा, फौजी गणेश, पंकज, उमेश सिंह, आदि उपस्थित रहे!

खोड़ा मंडल में दो दिवसीय मंडल परीक्षण वर्ग

Image
 खोड़ा मंडल में दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग में 10 वक्ताओं में राजा वर्मा प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा ने अन्त्योदय विषय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को विस्तार पूर्वक बताया उसके बाद संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष जी ने हमारी कार्यपद्धति को अपना विषय बनाया वही नरेन्द्र कश्यप जी ने प्रदेश में राजनीति विषय पर प्रकाश डाला और अश्वनी शर्मा जी ने हमारा दायित्व को अपना विषय बना कर कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन किया अंत में सच्चिदानंद शर्मा पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्रि जी ने आज के भारत की वैचारिक पर विस्तृत बात रखी व कार्यकर्ताओं का ज्ञानवर्धन किया अन्तिम दिन अन्य पांच वक्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुवा माननीय विधायक सुनील शर्मा जी, रनिता सिंह जी, संजय कश्यप जी, योगेश त्रिपाठी जी, राजेश त्यागी जी वर्ग में अपेक्षित 100 से अधिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया कुल 10 सत्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 तक ये प्रषिक्षण वर्ग चला मुख्य रूप से भाग लेने वाले कार्यकर्ता रहे रीना भाटी अध्यक्षा नगर पालिका, योगेश भाटी, देवेन्द्र गिरि, चमन चौहान, मुकेश गिरि, देवेन्द्र यादव, पृथ्वी राज सिंह, जयकरण यादव, कविता चौधरी, ल

जब कोई चीज मुफ्त मिल रही हो। तो समझ लेना उसकी भारी कीमत देनी पड़ेगी

Image
जब कोई चीज मुफ्त मिल रही हो, तो समझ लेना कि आपको इसकी कोई बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। नोबेल विजेता डेसमंड टुटू ने एक बार कहा था कि ‘जब मिशनरी अफ्रीका आए, तो उनके पास बाईबल थी, और हमारे पास जमीन। उनहोंने कहा 'हम आपके लिए प्रार्थना करने आये हैं।’ हमने आखें बंद कर लीं,,, जब खोलीं तो हमारे हाथ में बाईबल थी, और उनके पास हमारी जमीन।’   इसी तरह जब सोशल नैटवर्क साइट्स आईं, तो उनके पास फेसबुक और व्हाट्सएप थे, और हमारे पास आजादी और निजता थी।   उन्होंनें कहा 'ये मुफ्त है।’ हमने आखें बंद कर लीं, और जब खोलीं तो हमारे पास फेसबुक और व्हाट्सएप थे, और उनके पास हमारी आजादी और निजी जानकारियां। जब भी कोई चीज मुफ्त होती है, तो उसकी कीमत हमें हमारी आजादी दे कर चुकानी पड़ती है।  “ज्ञान से शब्द समझ आते हैं, और अनुभव से अर्थ”   

आर्थिक तंगी ने ली परिवार की जान

Image
पंजाब के बठिंडा के में आर्थिक तंगी व कर्ज से परेशान एक ट्रेडर ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मृतकों की पहचान दविंदर गर्ग (41), उनकी पत्नी मीना गर्ग (38), बेटे आरुष गर्ग (14) और बेटी मुस्कान गर्ग (10) के तौर पर हुई है। मृतक ने मरने से पहले एक खुदकुशी नोट लिखा, जिसमें आर्थिक तंगी और कर्ज को अपनी मौत का कारण बताते हुए नौ ऐसे लोगों के नाम लिखे हैं, जो उसे पैसे के लिए परेशान करते थे।

युवा कार्यक्रम की बैठक का आयोजन

Image
  ग़ाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र, ग़ाज़ियाबाद (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में जिला सलाहकार समिति युवा कार्यक्रम की बैठक का आयोजन जिला अधिकारी डॉ अजय शंकर पांडेय (आई ए एस) की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक को उनके प्रतिनिधि के रूप में अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापतिक कमलेश चन्द्र के द्वारा कलक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत वार्षिक कार्ययोजना 2020-21 में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमो, समन्वित कार्यक्रमो, कार्यलय हेतु स्थाई भवन के लिए भूमि की उपलब्धता पर चर्चा एवं सुझाव आमंत्रित किये गए। बैठक में सर्वप्रथम जिला युवा सलाहकार समिति के सचिव एवं जिला युवा समन्वयक देवेन्द्र कुमार द्वारा वर्षिक कार्ययोजना की बिंदुवार समस्त कार्यक्रमो की जानकारी दी गयी। समिति के सदस्यों में से शिवम गहलोत, रणवीर सिंह, नेहा मिश्रा, समाज कल्याण अधिकारी, प्रतिनिधि युवा कल्याण अधिकारी, अंकित त्यागी नागरिक सुरक्षा कोर ने अपने अपने सुझाव प्रस्तुत किये। अपर जिलाधिकारी कमलेश द्वारा निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक युवा मंडलो को सक्रिय कि

बिहार पूर्वांचल उत्तरांचल प्रवासी महासंघ एनसीआर के ऑफिस का उद्घाटन हवन पूजन के साथ हुआ

Image
आज बिहार पूर्वांचल उत्तरांचल प्रवासी महासंघ एनसीआर के ऑफिस का उद्घाटन हवन पूजन के साथ हुआ इस मौके पर संगठन अध्यक्ष दिलीप सिंह , सुरेश दुबे उपाध्यक्ष , हरीश चन्द सिंह उपाध्यक्ष संजय सिंह महासचिव , घनश्याम तिवारी प्रवक्ता , सुभाष सिंह मंत्री ,रत्नेश झा मंत्री ,बी न मिश्रा कोषाध्यक्ष संगठन मंत्री दयानंद मिश्रा और संगठन के अन्य सदस्य , सभासद अशोक सिंह वार्ड नंबर 11 , रजनीश सिंह सभासद , विनोद यादव सभासद , लालजी सिंह , पंकज त्रिपाठी सभासद , और अन्य सभासदगन और मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के निवर्तमान अध्यक्ष मानसिंह गोस्वामी जी , रीना भाटी जी चेयरमैन खोड़ा , योगेश भाटी जी, भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश त्रिपाठी जी अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे , कार्यालय अजंता पार्क वार्ड नंबर 11 नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मे है

मेडिकल स्टोर के ओपनिंग के कार्यक्रम में पहुंचे हमारा विवेक की टीम

Image
आज वार्ड न0,30 प्रताप विहार खोड़ा में नोएडा फार्मेसी का उद्घाटन नगर पालिका परिषद खोड़ा मकनपुर की अध्यक्षया श्रीमती रीना भाटी जी ने किया इस अवसर पर ,बीजेपी नेता, योगेश भाटी, सभासद जगदीश प्रसाद मंमगई , समाजसेवीका डोरिस फ्रांसिस निसार मलिक ,समाजसेवी संदीप सिंह, सुनील प्रजापति,पत्रकार विपिन सिंह, मौजूद रहे, तथा इस अवसर पर नोएडा फार्मेसी के मालिक नबाब मालिक ने सभी लोगो को धन्यवाद दिया ,