Posts

उत्तराखंड जनकल्याण विकास समिति (पंजी) खोड़ा द्वारा मनाया गया हरेला पर्व -

Image
उत्तराखंड जनकल्याण विकास समिति (पंजी) खोड़ा द्वारा मनाया गया हरेला पर्व -  समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह लटवाल जी के नेतृत्व में प्रताप विहार वार्ड नंबर 30 पर्वतीय शिव मंदिर में उत्तराखंड जन कल्याण विकास समिति खोड़ा द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व हरेला पर तुलसी वितरण कार्यक्रम किया गया I कार्यकम में समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह अटवाल जी व महासचिव के एम शर्मा जी द्वारा सर्वप्रथम सभी को हरेला की शुभकामनाएं दी गई I इसके बाद समिति के पदाधिकारियों द्वारा मातृशक्ति को तुलसाजी वितरण किया गया I इस कार्यक्रम के माध्यम से समिति ने पर्यावरण बचाने हेतु पेड़ पौधे लगाने के लिए भी लोगों को जागरूक किया और सभी लोगो को संकल्प दिलवाया की सभी एक पौधा अवश्य लगाए I कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह लटवाल , महासचिव के एम शर्मा  ,उपाध्यक्ष जगदीश भट्ट , वीरेंद्र पवार , उप कोषाध्यक्ष भवानी सिंह  ,निरीक्षक लक्ष्मण सिंह रावत ,सचिव विजय गौड़  ,हेमंत जोशी  ,जयपाल पुंडीर  ,सोनू जोशी  ,रमेश नैनवाल जी ,मंदिर समिति के अध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा  , महासचिव देवेंद्र सिंह बिष्ट  , राके

वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद में पौधारोपण महोत्सव

Image
वृक्षारोपण जन आंदोलन के तहत एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद में पौधारोपण महोत्सव वृक्ष के बिना मानव जीवन असंभव है इस विचार के साथ एम एम एच कॉलेज, गाजियाबाद  परिसर में  प्राचार्य प्रो पियूष चौहान के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्य जी ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वृक्षों को कटने से रोकें व अधिकाधिक वृक्षारोपण करें ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और पर्यावरण प्रदूषण के कारण, प्राकृतिक आपदाओं जैसे दुष्परिणाम का सामना मनुष्य को करना पड़ रहा है, उससे बचाव हो सके। राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के स्वयंसेवकों ने इस पूरे कार्यक्रम में बहुत उत्साह के साथ भाग लिया। आकाश चौधरी, आकाश कुशवाहा, दुर्गा शर्मा, नव्या, उन्नति, निकिता, दिवाकर, प्रियांशु, ललिता,ज्योति, शेखर आदि बहुत से कार्यकर्ता इस महोत्सव में शामिल हुए। महाविद्यालय परिसर में अमरूद, शीशम, जामुन, अशोक, आवंला, गुड़हल और चांदनी आदि के पौधे लगाए गए। 05/07/2022 और 07/07/2022   को पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। कालेज के डीन डॉ केशव कुमार, डा अशोक

गंदे नाले नालियों में लगाई जा रही राम नाम की ईटों के बाद खोड़ा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, JE मदनपाल को हटाने की की मांग

Image
गंदे नाले नालियों में लगाई जा रही राम नाम की ईटों के बाद खोड़ा में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, JE मदनपाल को हटाने की की मांग  बजरंग दल कार्यकर्ता का आरोप की पूरे प्रकरण की सूचना देने के बाद JE मदनपाल ने कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराने की दी धमकी मंगलवार को खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में पालिका द्वारा कराए जा रहे नाले व नालियों के निर्माण के अंदर श्री राम नाम की ईटें लगने की सूचना के बाद पहले स्थानीय निवासियों ने विरोध दर्ज कराया उसके तुरंत बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को सूचना मिलने के बाद खोड़ा के हयातनगर इलाके में बजरंग दल के जिला मंत्री विकास मिश्रा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पूरे प्रकरण की सूचना अवर अभियंता मदन पाल को दी गई और काफी इंतजार करने के बाद भी मौके पर पालिका की ओर से कोई कर्मचारी या खुद अवर अभियंता मदन पाल नहीं पहुंचे जिसकी पूर्ण सूचना अभियंता को दी गई वहीं जिला मंत्री विकास मिश्रा ने कहा कि अवर अभियंता मदन पाल उल्टा उन्हें धमकी देते हुए बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कराने के ल

कैराना ,शामली जनपद की फौजिया अफजाल को, एनएपीएसआर, दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खुशी की लहर

Image
कैराना ,शामली जनपद की फौजिया अफजाल को, एनएपीएसआर, दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर खुशी की लहर प्राप्त जानकारी के अनुसार नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) कि ओर से  जनपद शामली,कैराना निवासी,समाज सेविका, पत्रकार, लेखिका व आर्टिस्ट फौजिया अफजाल को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । फोजिया अफजाल कैराना से ताल्लुक रखती है उनकी इस नियुक्ति से उनके शुभ चिंतको में खुशी की लहर दौड़ गई।

आज शाम मोहल्ला खेलकलां खुरगान रोड पर सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया

Image
आज शाम मोहल्ला खेलकलां खुरगान रोड पर सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी व संगठन के महासचिव अहसान सैफी द्वारा संगठन का जमा खर्च राशि का ब्यौरा दिया गया संगठन के सभी जिम्मेदार साथियों के द्वारा संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और सभी से सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क के सदस्य बनने के लिए अपील की गई मीटिंग में छोटे बच्चे के लिए रक्तदान करने वाले आमिर पठान को संगठन की और से गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया मीटिंग की अध्यक्षता खलील फरीदी व संचालन कैराना के शायर फुरकान खान ने किया इस मौके पर कैराना खिदमत ए खल्क के अध्यक्ष खलील फरीदी। महासचिव अहसान अली सैफी।  सचिव अफसरून अहमद ।  सदस्य मौहम्मद शाहनवाज। रिजवान अली एडवोकेट व संगठन के सभी जिम्मेदार सदस्य शामिल रहे

खोड़ा क्षेत्र के वासियों के लिए हर सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं :- देवेंद्र यादव

Image
वैक्सीनेशन कैंप के साथ-साथ लगातार चल रहा है एस एस इंटरनेशनल स्कूल में आभा हेल्थ आईडी कार्ड और मातृत्व वंदना योजना का कैंप जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें। खोड़ा नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 अनिल बिहार में एस एस इंटरनेशनल स्कूल खोड़ा वासियों के लिए बहुत ही मददगार साबित हुआ। इस स्कूल के व्यवस्थापक देवेंद्र यादव जो समाज हित के लिए कार्य किए वह सराहनीय है। करोना काल से ही देवेंद्र यादव ने लोगों के मदद के लिए हर संभव कोशिश की है। वहीं इन दिनों देवेंद्र यादव ने अपने विद्यालय में ही लोगों की सेवा करने के लिए हर बार सरकार की जो भी योजनाएं हैं। इसका सीधा फायदा जनता तक पहुंचे इसके लिए बराबर अपने विद्यालय में कैंप का आयोजन करते ही रहते हैं। इस समय एस एस इंटरनेशनल स्कूल में आभा हेल्थ आईडी कार्ड व मातृत्व वंदना योजना का चौथा कैंप लगा। इस योजना का क्षेत्र की जनता भरपूर लाभ ले रहे हैं। इस कैंप में महत्वपूर्ण योगदान देवेंद्र यादव के साथ साथ उनके साथी कुलदीप चौरसिया सुमित वर्मा इत्यादि लोग हैं। शिविर में डॉ अल्का भरद्वाज ए एन एम खुशबू पूनम ,देवेंद्र यादव का भरपूर सहयोग दे रही हैं। एस एस इंटरनेशनल स्क

गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद केंद्रीय मंत्री डॉ जनरल वी के सिंह द्वारा भाजपा नेता देवेंद्र यादव को किया गया सम्मानित

Image
गाजियाबाद के लोग पसंद है सांसद केंद्रीय मंत्री डॉ जनरल वी के सिंह द्वारा भाजपा नेता देवेंद्र यादव को साल पहनाकर सम्मानित किया गया।गाजियाबाद के  लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री डॉo जनरल (रि) वी. के. सिंह जी द्वारा बूथ सशक्तिकरण अभियान को लेकर बैठक रखी गयी। जिसमें बूथ को मजबूत करने हेतु सांसद द्वारा महत्वपूर्ण  मार्गदर्शन प्राप्त हुआ और एक कार्यकर्त्ता के लिए बहुत ही सम्मान की अनुभूति है माननीय सांसद  द्वार सम्मानित होना।  मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए बहुत ही गौरवशाली क्षण था!